अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने देहदान जन जागरण हेतु मनाया देहदान जागरूकता अभियान मासिक उत्सव
आसनसोल । आसनसोल से मधु डुमरेवाल, मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अंगदान सखी ने बताया, कि सम्मेलन द्वारा 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक पूरे राष्ट्र के प्रदेशों द्वारा देहदान मासिक उत्सव मनाया गया। 1 अप्रैल 2022 से अभी तक 17 स्वर्गीय पुण्य आत्माओं का शरीर एवं 49 महादानी व्यक्तियों से देहदान संकल्प पत्र भरवा कर मेडिकल कॉलेज में भिजवाए जा चुके हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल व राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय प्रकल्प नेत्र, अंग, देह एवं रक्तदान प्रमुख सुशीला फरमानिया तथा देहदान सखी डॉ. राजकुमारी जैन, नेत्रदान सखी पूनम जयपुरिया, अंगदान सखी मधु डुमरेवाल, रक्तदान सखी रूबी खेमानी, मीडिया प्रभारी अंजू मित्तल के नेतृत्व में कार्यों को संपादित करवाया गया।
मासिक उत्सव मे देहदान जागरूकता हेतु किये गये कार्यक्रम इस प्रकार रहे…
1) देहदान के विषय में जानकारी एंव स्वरचित स्लोगन को *31 ई. पोस्टर द्वारा,* विभिन्न राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारों की आवाज में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया।
2) *6 देहदानी परिवारों एवं 31 देहदान संकल्प कर्ता* के संग जूम द्वारा साक्षात्कार लिया गया एवं ई मीडिया द्वारा प्रसारित किया गया।
3) *राष्ट्रीय स्तर पर देहदान विषय में* चित्रकला, video रील एवं सब्जियों से सलाद सजाओ, तीन तरह की प्रतियोगिताएं करवाई गई।
4) दिनांक 8 नवंबर को ऑनलाइन जूम सभा द्वारा *कार्यक्रम का समापन समारोह मनाया गया।* मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सचिव रहे, चित्रकला प्रतियोगिता के जज श्रीमान उज्जल कुमार साह, आसनसोल से व श्रीमान सुनील कुमार मंजुल, पटना से, सभा में उपस्थित रहे। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी *अंजू मित्तल, बरगढ़, ओडिशा को 104 पुण्य आत्माओं के अभी तक सर्वाधिक नेत्रदान करवाने* हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। सबके पसंदीदा, *मनोरंजक एवं ज्ञानवर्धक क्विज़ का संचालन मधु डुमरेवाल द्वारा किया गया। जिसमें* प्रथम- ओडिशा, उदला से मनीषा अग्रवाल, द्वितीय- बिहार, बेतिया से रंजना गोयल तथा तृतीय- स्थान पर छत्तीसगढ़ रायपुर से अरुणा अग्रवाल रहे।
*रील प्रतियोगिता में* प्रथम- ओडिशा बरगढ़ से चंचल अग्रवाल, द्वितीय- नागपुर महाराष्ट्र से सुषमा अग्रवाल, तृतीय- राजस्थान अजमेर से अंबिका हेड़ा, *सलाद प्रतियोगिता में* प्रथम- ओडिशा खेतराजपुर से नीलम अग्रवाल, द्वितीय- ओडिशा ऊदला से रिंकू अग्रवाल, तृतीय- झारखंड गोविंदपुर से अनु सिंघल,*चित्रकला प्रतियोगिता में* प्रथम- ओडिशा भुवनेश्वर से सानवी मिश्रा, द्वितीय- राजस्थान अजमेर से राजसिंग सोलंकी, तृतीय- बिहार पूर्णिया से टिंकी कुमारी रही। 5 सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वालों के नाम इस प्रकार हैं – ओडिशा, भुवनेश्वर से वैभवी पटनायक, झारखंड कतरास से प्रियंका चौधरी, छत्तीसगढ़ बसना से विकास अग्रवाल, राजस्थान अजमेर से देवराज, ओडिशा खेतराजपुर से नीलम अग्रवाल। सभी विजेताओं को ई. सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। ओड़िसा से राष्ट्रीय प्रकल्प प्रमुख, सुशीला जी फरमानिआ ने सभी का इस अभियान सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।