छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने पुलिस कमिश्नर सहित पुलिस अधिकारी दामोदर घाट का निरीक्षण करने पहुंचे
बर्नपुर । आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने के लिये मंगलवार को पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी सहित पुलिस अधिकारी बाबा भूतनाथ मंदिर समीप दामोदर घाट का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महापर्व छठ को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी लेने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने का निर्देश दिया। साथ ही श्रद्धालुओं को यहां किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसे लेकर कई दिशा- निर्देश दिया। इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस अधिकारियों में डीसी वेस्ट अभिषेक मोदी, डीसी ट्रैफिक पीबीजी सतीश, डीसी सेंट्रल डा. कुलदीप एसएस, एसीपी हीरापुर इप्शिता दत्ता, एसीपी सुधीर चौधरी आदि ने पूरे घाट का निरीक्षण किया।इस दौरान सीआई शिवनाथ पाल, थाना प्रभारी प्रसेनजीत राय मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरपीएफ तथा नगर निगम की ओर से की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि दामोदर घाट में छठ की तैयारियों की जानकारी ली गई। साथ ही यहां सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने व जाम की समस्या से निपटने सहित अन्य सुविधाओं को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। इस दौरान आरपीएफ प्रभारी, रेलवे की ओर से भोला सिंह, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अनूप माझी, अक्षय घोष, कहकशा रियाज, स्वयं सेवी संस्था की ओर से मनोज चौरसिया, बैजू शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।