छठ पूजा में सेवा शिविर को लेकर किया गया खूंटी पूजा
बर्नपुर । हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामाजिक संस्था सेवा ही धर्म की ओर से दामोदर स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर समीप दामोदर नदी घाट में आस्था का महापर्व छठ को लेकर शिविर लगाया जायेगा। इस सेवा शिविर को लेकर मंगलवार को खूंटी पूजन किया गया। अतिथियों में पार्षद अनूप माजी, कहकशा रियाज, उत्पल सेन, निशिकांत सिंह उपस्थित थे। इस दौरान संस्था सदस्यों के साथ आगत अतिथियों ने पूजा में शामिल होकर छठ मैया का जयकारा लगाया। वहीं पूजन के पश्चात अतिथियों के साथ संस्था सदस्यों नें खूंटी लगाया। संस्था के सचिव मनोज चौरसिया ने बताया कि सेवा ही धर्म की ओर से 10वें वर्ष महापर्व छठ को लेकर सेवा शिविर लगाया जा रहा है। इसके साथ छठव्रतियों के वस्त्र बदलने के लिये अस्थाई चेंजिंग रूम, लाइट टावर, पार्किंग व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा आदि की व्यवस्था रहेगी। इस वर्ष बनारस की गंगा आरती की तरह महापर्व छठ में संस्था की ओर से गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष उमा शंकर सिंह, सचिव मनोज चौरसिया, उपाध्यक्ष सनी, राहुल शर्मा, विरेंद्र प्रसाद, मनीष देव, गौतम साव, रविशंकर सिंह, राहुल रजक, आकाश रूद्र, मनोज प्रसाद, उत्तम साव, अजय प्रसाद आदि मौजूद थे।