कल्ला प्रभु छठ घाट सजधज कर तैयार: आज अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे व्रती
आसनसोल। भगवान भास्कर को व्रतियों की ओर से अर्घ्य अर्पित करने के लिए कल्ला प्रभु छठ घाट सज धज कर पूरी तरह से तैयार है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशिष्ट समाज सेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में अद्भुत साज सज्जा किया गया है। व्रतियों के लिए छठ घाट के रास्ते में लाइट की व्यापक व्यवस्था की गयी है। छठ व्रती आज रविवार को अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। इसके के लिए पूरी तैयारी हो गई है। कल्ला प्रभु छठ घाट में तैयारी में कोई कमी नहीं रखी गई है। ज्ञात हो कि छठ घाट की साज सज्जा में कल्ला प्रभु छठ घाट पूरे शिल्पांचल सहित राज्य में ख्याति प्राप्त किया है। जिसके कारण कल्ला प्रभु छठ घाट पर आसनसोल सहित आस पास के क्षेत्र, दूसरे जिला और राज्य से भी लोग छठ पूजा करने और देखने आते है। प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है।