पार्किंग प्लाजा का काम बंद कर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने का भाजपा पार्षद सह निगम के नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने किया विरोध, कानून का दरवाजा खटखटाने की दी धमकी
आसनसोल । आसनसोल शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम की है। शहर को जन मुक्त करने के लिए बीते बोर्ड ने बस्तिन बाजार मोड़ के पास एक 14 तल्ला पार्किंग प्लाजा का निर्माण कार्य शुरू किया था। वर्तमान बोर्ड उस निर्माण कार्य को बंद कर वहा मार्केट बनाने जा रहा है। इसे शहर में और जाम की समस्या बढ़ेगी। उक्त बाते निगम के नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने गुरुवार गोधूली स्थित अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि नगर निगम के बीते बोर्ड के कार्यकाल में यह फैसला हुआ था कि वहां पर 14 मंजिला एक पार्किंग प्लाजा बनेगा । काफी काम हुआ भी था । इस पार्किंग प्लाजा के बन जाने से आसनसोल बाजार में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलता। उस पार्किंग प्लाजा में सैंकड़ों मोटरसाइकिल, कार और साइकिल रखे जा सकते थे । लेकिन वर्ष 2020 के बाद काम रुक गया । अब सुनने में आया है कि निगम द्वारा वहां पर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा । चैताली तिवारी ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह जानने की जरूरत है कि किसका स्वार्थ है कि वहां पर पार्किंग प्लाजा की जगह मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। उन्होंने साफ कहा कि वह ऐसा नहीं होने देंगी आसनसोल की जनता को बाजार में एक पार्किंग प्लाजा की सबसे ज्यादा जरूरत है। मार्केट कॉम्प्लेक्स तो कई हैं । उन्होंने साफ कहा कि वहां पर पार्किंग प्लाजा ही बनाना होगा और वह वहां पर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनने से रोकने के लिए कानून का दरवाजा खटखटाएंगे। साथ ही जरूरत हुई तो आंदोलन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उन्होंने कई बार इसे लेकर मेयर विधान उपाध्याय से सवाल किया है लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला । वहीं इस संबंध में मेयर बिधान उपाध्याय से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जिस जगह पर 14 मंजिला पार्किंग प्लाजा बनाने के प्लान किया गया था। वह जगह इतनी बड़ी इमारत के लिए सही नहीं था। वहां पर 14 मंजिला पार्किंग प्लाजा बन जाता है तो गाड़ियों को घूमाने निकालने और पार्किंग में रखने की जगह नहीं होती। उससे ट्रैफिक जाम की समस्या और ज्यादा बढ़ती ।उन्होंने कहा कि जितनी वहां पर जगह है उस जगह पर 14 मंजिला इमारत बनाना खतरे से खाली नहीं है। इसलिए वहां पर जी प्लस 8 मार्केट कंपलेक्स बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्किंग प्लाजा के लिए आसनसोल नगर निगम वैकल्पिक जगह पर विचार विमर्श कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग प्लाजा का डिजाइन कैसे बनाया गया था। कब बनाया गया था। वह इन मसलों में नहीं जाना चाहते लेकिन सच्चाई यह है कि उस जगह पर 14 मंजिला पार्किंग प्लाजा नहीं बन सकता है। आसनसोल शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के विषय पर मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि बहुत जल्द जो काम किया जा रहा है। उसका परिणाम सबको दिखने लगेगा ।