आसनसोल सिटी बस स्टैंड की बदहाली पर मेयर को सौंपा गया ज्ञापन
1 min read
आसनसोल । आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में बुधवार आसनसोल सिटी बस स्टैंड के कुछ बस कर्मियों को साथ लेकर आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा। राजू अहलूवालिया ने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से कहा गया था कि सिटी बस स्टैंड को नए सिरे से सजाया जाएगा। नया शेड बनाया जाएगा। गेट लगाया जाएगा।
सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। लेकिन एक शेड बनाने के अलावा वहां पर और कोई काम नहीं हुआ है। अभी भी वहां पर गेट नहीं लगा है। जिस वजह से परिवहन कर्मी असुरक्षा की भावना से जूझ रहे हैं। वही वहां पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाए गए हैं। जिस वजह से आए दिन वहां पर रखे बसों की बैटरीयां चोरी हो जा रही है। हालांकि आसनसोल नगर निगम की तरफ से दिन की पार्किंग के लिए 10 रुपए और रात की पार्किंग के लिए 20 रुपए हर बस से लिया जा रहा है।
उन्होंने वह रसीदें भी दिखाईं जो इस पार्किंग फीस के लिए लिया जा रहा है। राजू अहलूवालिया ने कहा कि जब पार्किंग फीस लिया जा रहा है। तब बसों को सुरक्षा प्रदान क्यों नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड में एक कैंटीन तक नहीं है। जिससे कि परिवहन कर्मियों को काफी असुविधा होती है। उन्होंने यहां पर मां कैंटीन चालू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कई जगहों पर मां कैंटीन शुरू की है। परिवहन कर्मियों की सुविधा के लिए बस स्टैंड में भी एक मां कैंटीन शुरू करना अति आवश्यक है । इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज उन्होंने मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की विधान उपाध्याय ने आश्वासन दिया कि उनकी सारी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और जल्द से जल्द बस स्टैंड का कायाकल्प किया जाएगा।