अमित शाह की सभा को सफल बनाने की अपील जितेंद्र तिवारी की
आसनसोल । पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर आसनसोल लोकसभा केंद्र के निवासियों से 29 नवंबर को कोलकाता में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा में सम्मिलित होने को अपील की है। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद पूरे प्रदेश के साथ-साथ आसनसोल लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में तृणमूल द्वारा जो अत्याचार किया गया था। वह सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल के अत्याचार की वजह से आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में ऐसा कोई भी स्थान नहीं है जहां पर आम लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ रहा हो। चाहे वह आसनसोल हो या जामुड़िया, रानीगंज या फिर कुल्टी के झारखंड से सटे स्थान हर जगह पर तृणमूल द्वारा आम आदमी को परेशान किया गया। निजी संस्थानों में काम करने वाले लोगों की नौकरियां छीन ली गई। उन पर हमले किए गए। यहां तक कि उनको बंगाल छोड़ने पर मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि तृणमूल के शासनकाल में पूरे प्रदेश में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है। राज्य के सभी विभागों में भी टीएमसी के नेताओं और मंत्रियों ने व्यापक भ्रष्टाचार किया है। अब समय आ गया है कि तृणमूल के इस कुशासन से मुक्ति मिले। मुक्ति का पहला कदम 29 नवंबर को अमित शाह की कोलकाता में आयोजित जनसभा से शुरू होगा। उन्होंने आसनसोल के सभी निवासियों से अनुरोध किया कि पार्टी के भेदभाव को भुलाकर आसनसोल तथा बंगाल के विकास के लिए एकजुट हो और अमित शाह की रैली सफल बनाएं ताकि बंगाल में तृणमूल के राजनीतिक खात्मे की शुरुआत हो सके। उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में तृणमूल के कुशासन से बंगाल को मुक्ति मिलेगी और यहां पर सही मायनों में लोकतंत्र और कानून का राज्य स्थापित होगा।