आठ माह के बच्चे को पत्थर मारकर हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार
अंडाल । अंडाल थाना क्षेत्र के बनबहाल आउटपोस्ट के बहुला न्यू क्वार्टर निवासी अजय भुइयां को उसके आठ माह के बच्चे को पत्थर से मारकर हत्या करने के आरोप में अंडाल थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अजय भुइया की मां ने बताया कि आठ माह के स्वराज को लेकर अजय और उसकी पत्नी ममता भुइया कुछ दिनों से परेशान थे। अजय ने कहा कि मृत स्वराज उनकी संतान नहीं है। बुधवार सुबह अजय बच्चे को घुमाने के लिए ले गया, उसकी मां को संदेह हुआ, वह अजय के पीछे गई और जामबांध ओएसपी के पीछे बच्चे का सिर फटा देखा। उसने घर में सूचना दी। बच्चे की मां ने चिल्लाकर सबको बताया। सभी लोग आए और बच्चे को ले गए। एक निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर बनबहाल चौकी की पुलिस ने मौके पर आकर जांच की तो पता चला कि बच्चे का पिता अजय बच्चे को मारकर दफनाने की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने बच्चे की हत्या के जुर्म में अजय को गिरफ्तार कर लिया। बहुला ग्राम पंचायत के उपमुखिया बीर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को सांत्वना दी।