आसनसोल जेल गेट के सामने कार और बस की टक्कर, कार जलकर खाक, कार मे सवार लोग फरार
आसनसोल। आसनसोल जेल गेट के सामने बुधवार की देर रात एक कार और मिनी बस की आमने -सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिस टक्कर से कार में आग लग गई और कार देखते ही देखते आग की तेज लपटों मे जलकर पूरी तरह खाक हो गई। इस घटना के बाद कार में सवार लोग मौके से फरार हो गए। वहीं बस चालक भी बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की खबर सुन मौके पर दमकल की एक इंजन पहुंच कर कार में लगी आग को पूरी तरह बुझा दिया। वहीं घटना को लेकर आसनसोल साउथ पुलिस फाड़ी कार और बस मालिक से संपर्क साध रही है। स्थानीय लोगों की अगर माने तो यह घटना रात डेढ़ से दो बजे के करीब हुई। उस वक्त ठंड के कारण जेल गेट के सामने की लगभग सभी दुकाने बंद थी। फिलहाल सुबह से ही जेल गेट के सामने लोगों की भीड़ उमड़ चुकी है। लोग रात के अंधेरे में घटी इस घटना को देखने के लिये कार और बस को घेर कर खड़े हैं। ऐसे में सबसे बड़ी बात यह है कि यह इलाका काफी सेंसेटिव इलाका है। पहला तो यहां न्यायालय परिसर है। दूसरा जेल है। तीसरा महिला थाना तो चौथा जज आवास है। वहीं यहां से लगभग 100 मीटर की दुरी पर पुलिस लाईन, साउथ पुलिस फाड़ी, ट्रेफिक पुलिस फाड़ी, जिला शासक सहित पुलिस कमिश्नर और कई अधिकारीयों के आवास भी हैं।