ईसीएल मुख्यालय में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
कुल्टी । ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय से नवंबर माह, 2023 में सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मान में दिनांक 30.11.2023 को मुख्यालय में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस माह ईसीएल मुख्यालय से दो अधिकारी तथा सात कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों में प्रभात रंजन भट्टाचार्य महाप्रबंधक (प्रणाली), डॉ उज्जल मिश्रा मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों में पार्थ प्रतिम चटराज कार्यालय अधीक्षक, संजीव कुमार हाज़रा वरिष्ठ निजी सहायक, कृष्णा सेन सिस्टर-इन-चार्ज, अशोक कुमार मंडल वरिष्ठ सुरक्षा प्रहरी, सुभाष चंद्र रॉय मेकनिकल फिटर, तुलसी मूची आया तथा अहमद हुसैन खलासी शामिल हैं।
सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों ने कंपनी में अपने द्वारा दिये गए योगदान व अपने कार्यकाल के अनुभव को सभी उपस्थितगण के साथ साझा किया, एवं कंपनी को धन्यवाद व्यक्त किया। मुख्यालय की भांति ईसीएल के विभन्न क्षेत्रों में भी सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किए गए। उक्त कार्यक्रम में ईसीएल के निदेशक (वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं एवं निदेशक (तकनीकी) संचालन नीलाद्रि रॉय की गरिमामयी उपस्थिती रही एवं उन्होंने सेवानिवृत होने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके द्वारा कंपनी में दिये गये योगदान को सराहा तथा उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर मुख्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।