शहीद खुदीराम बोस की जयंती पालन की गई
आसनसोल । स्वतंत्रता सेनानी शहीद खुदीराम बोस की जयंती के अवसर पर रविवार आसनसोल दक्षिण थाना के सामने स्थित उनकी प्रतिमा पर आसनसोल नगर निगम की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, आसनसोल दक्षिण थाना के आईसी कौशिक कुंडू तथा आसनसोल नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मौके पर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि शहीद खुदीराम बोस का जीवन सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने बेहद कम उम्र में देश को स्वतंत्र करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि उन जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों पर देश को गर्व है और सबको खासकर आज की नई पीढ़ी को शहीद खुदीराम बोस से शिक्षा लेने की आवश्यकता है। वहीं एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी ने भी शहीद खुदीराम बोस को एक महान क्रांतिकारी करार देते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। यह हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने भी आज की पीढ़ी से शहीद खुदीराम बोस के त्याग को याद रखने तथा उनसे सीख लेने की अपील की। इस संदर्भ में आसनसोल साउथ थाना के आईसी कौशिक कुंडू ने शहीद खुदीराम बोस को एक महान क्रांतिकारी कहा कि उनके पूरे जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि छोटे सी उम्र में ही शहीद खुदीराम बोस के मन में तत्कालीन महान क्रांतिकारियों की बातें सुनकर देश के लिए कुछ करने का जज्बा पैदा हुआ था। उन्होंने देश को आजादी दिलवाने तथा अंग्रेजों की अत्याचार से देश को मुक्त करने का प्रण ले लिया था। उन्होंने बेहद कम उम्र में देश को आजादी दिलवाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। आज की नई पीढ़ी को उन से शिक्षा लेने की आवश्यकता है।