गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में गोली मारकर हत्या
धनबाद:। झारखंड के धनबाद जिला के मंडल कारा में गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई । इस हमले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमन सिंह के सिर में दो गोली मारी गई है। जिससे मौके पर ही अमन सिंह की मौत हो गई है। घटना के बाद धनबाद मंडल कारा में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पूरे मंडल कारा में इमर्जेंसी बेल बजने लगी, सूचना मिलते ही डीसी वरुण रंजन और एसएसपी संजीव कुमार मंडल कारा पहुंचे। उनके साथ एसडीएम उदय रजक, सीटी एसपी, डीएसपी समेत दर्जनों अधिकारी पहुंचे हुए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पूरे जेल को पुलिस छावनी बना दिया गया है। सैकड़ों पुलिस जवानों को जेल में तैनात किया गया है। गैंगस्टर अमन सिंह पर धनबाद के पूर्व डिप्टी में नीरज सिंह की हत्या का आरोप है। इसके अलावा शिल्पांचल में राजू झा और अरविंद भगत हत्याकांड में भी उनके संलिप्ता के चर्चे थे। कुख्यात अमन सिंह की जेल में हत्या ने पूरे धनबाद से लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मचा दी है।