सृष्टिनगर टाउनशिप के पास अवैध निर्माण पर कानूनी कारवाई करने का अनुरोध
आसनसोल । अधोहस्ताक्षरी के ध्यान में लाया गया है कि सृष्टिनगर टाउनशिप के पास आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर-22 के गारुई मौजा के तहत तरंगा टॉवर 8-13 का अवैध निर्माण चल रहा है। भवन का यह निर्माण संबंधित भवन योजना नियमों के तहत अनुमति योग्य नहीं है और इस प्रकार चल रहे निर्माण कार्य के लिए कोई भी योजना उपरोक्त तथ्यों और परिस्थितियों के तहत स्वीकृत नहीं की जा सकती है। निगम के प्रतिपक्ष नेता चैताली तिवारी ने मेयर विधान उपाध्याय से कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया।