300 बच्चों के बीच उर्दू टू अंग्रेजी डिक्शनरी वितरित किया गया
आसनसोल । आसनसोल रेलपार जहांगीरी महल्ला कम्युनिटी हॉल में रेलपार एजुकेशनल सोसाइटी की ओर से 300 बच्चों के बीच उर्दू टू अंग्रेजी डिक्शनरी वितरित किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते जितेंद्र तिवारी ने कहा कि उर्दू भाषी विद्यार्थियो के बारे में बहुत कम संस्था चिंता भावना करते है। रेलपार एजुकेशनल सोसाइटी उर्दू भाषी विद्यार्थियो के बारे में चिंता की यह बहुत ही सराहनीय पहल है। मौके पर पार्षद गौरव गुप्ता, एसएम मुस्तफा सहित रेलपार एजुकेशनल सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे।