आसनसोल नार्थ प्वाइंट स्कूल की तरफ से हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
आसनसोल । कहते हैं कि अगर छात्रावस्था में किसी को बढ़ावा दिया जाए तो आगे चलकर वह जीवन में काफी कुछ हासिल कर सकता है और यह हौसला अगर अपने ही स्कूल के शिक्षकों से मिले तो वह और ज्यादा कारगर होती है। इसी सोच को मद्देनजर रखते हुए हर साल नार्थ प्वाइंट स्कूल की तरफ से मेधावी छात्र छात्राओं के लिए कार्यक्रम का
आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आसनसोल रवींद्र भवन में इस वर्ष भी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी उपस्थित थे। इनके अलावा स्कूल के शिक्षक छात्र छात्राएं भी उपस्थित रहे। विदित हो कि हर साल स्कूल के बच्चों के उत्साह को बढ़ाने
के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें पास मेधावी विद्यार्थी नाटक, गाने और कविताओं के माध्यम से स्कूल की गरिमा को दर्शाते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री मलय घटक ने नार्थ प्वाइंट के कर्णधार सचिन राय, मीता राय और उनकी टीम को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में आसनसोल को
उस उंचाई पर ले जाया जाएगा जहां आसनसोल के बच्चों को उच्च शिक्षा के आसनसोल से बाहर न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि सबके सहयोग से वह दिन भी जल्द आएगा जब आसनसोल में रहकर ही आसनसोल के बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त होगी।