आसनसोल । आसनसोल जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास बीते 18 दिसम्बर को श्रीश्री 1008 सिद्धपीठ संकटमोचन महावीर स्थान मंदिर का 134 वां वार्षिक उत्सव बड़े ही घुमधाम से मनाया गया है । मंदिर को सुंदर तरीके से सजाया गया । मंदिर के मुख्य पुजारी सौरभ मिश्रा ने सदस्यों के साथ विधिवत विशेष पुजा सम्पन्न किया । पुजा उपरांत सभी महिला एवं षुरूष श्रद्धालुओं ने सामुहिक रुप से हनुमान चालीसा एवं दुर्गा चालीसा का पाठ किया । पूजा उपरांत प्रसाद वितरण किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अध्यक्ष सोमनाथ गोराई, सचिव अरविंद साव, कोषाध्यक्ष बिवेक वर्णवाल, दीपक गुप्ता,पारस सोनकर, प्रदीप वर्णवाल, भूनेश भगत, दीपक भगत, विशाल जालान, अंकित खेतान, आशीष भगत, शंकर भगत, मनीष गुप्ता, वरुण साहा साथ ही महिला समिति के समस्त सदस्यगण उपस्थित रहीं ।