पश्चिम बंगाल : यहां कुत्तों को मिलती है 11 हजार तनख्वाह, नहाने को मिलता है गर्म पानी और रोज होती है मसाज
आसनसोल डॉग स्क्वायड में कुल पांच कुत्ते हैं। उनमें से कप्तान को बेंगलुरु से खरीद कर लाया गया था। दिल्ली में उसे आठ महीने की ट्रेनिंग दी गयी थी। यहां बेल्जियम प्रजाति का डॉग भी है। इसी प्रजाति के कुत्ते ने आतंकवादी ओबामा बिन लादेन को खोज निकाला था।
आसनसोल । ठंड के मौसम में जब आम लोगों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं तब कुछ कुत्ते ऐसे हैं। जिनका खास ध्यान रखा जाता है।आसनसोल रेल मंडल के डॉग स्क्वॉड के कुत्तों का इन दिनों खास ख्याल रखा जाता है। उनके लिए कुछ खास व्यवस्था की जाती है. ये कुत्ते चोरों को पकड़ने से लेकर मादक पदार्थ, विस्फोटक आदि की बरामदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज ने खास निर्देश दिया है कि ठंड ज्यादा होने पर कुत्तों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाये। ठंड पड़ते ही सोने के लिए चौकी की व्यवस्था की जाती है। उस पर कारपेट बिछाया जाता है। कमरे में हीटर लगाया जाता है। कुत्ते को कीमती जैकेट भी पहनाया जाता है।