हिंदुस्तान पार्क में लेडिस क्लब की ओर से लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । शहर के हिंदुस्तान पार्क में लेडिस क्लब की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन राज्य के विधि, कानून व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक और नगरनिगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने संयुक्त रूप से रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि जिस तरह से महिलाओं ने इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है येह एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा की पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के आने के बाद राज्य में चौमुखी विकास हुआ है। स्वास्थ्य क्षेत्र में राज्य की मुख्यमंत्री ने सभी के लिए स्वास्थ्य साथी कार्ड की योजना लेकर आई है जिससे आम लोगों को काफी मदद मिल रही है। आसनसोल जिला अस्पताल में भी में राज्य सरकार की और ब्लड सेपेरेशन यूनिट स्थापित किया गया है जहां एक यूनिट रक्त से तीन लोगों को रक्त दिया सकता है। इस मौके पर 22 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस दौरना संग्रह किया रक्त को आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में जमा कर गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद अनिमेष दास, स्वपन बनर्जी, प्रबीर धर सहित लेडिस क्लब के सदस्य मौजूद थी।