9 दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ
बर्नपुर । बर्नपुर शिव स्थान मंदिर प्रांगण में श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम की ओर से 9 दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ रविवार से शुरू हुआ। श्री नरसिंहबांध बालाजी धाम के विशाल हनुमान ध्वजा पदयात्रा के उपलक्ष्य में किया गया है। वहीं श्री राम कथा के आरंभ होने के पूर्व विवाहित जोड़ों ने एक साथ मिलकर ब्राह्मणों की पूजा की। वहीं इस संबंध में श्री राम कथा के वाचक राम मोहन जी महाराज ने कहा 31 दिसंबर से लेकर 8 जनवरी 2024 तक श्री बालाजी धाम महाराज के विशाल शोभा यात्रा के उपलक्ष पर श्री राम कथा का आयोजन किया गया है। परंपरा का पालन करते हुए सबसे पहले नगर के 35 ब्राह्मणों का पूजा की गई। साथ ही आशीर्वाद के साथ ही आगे की विधि आरंभ की गई। बालाजी धाम के संचालक संतोष भाई जी की अध्यक्षता में राम कथा का आरंभ किया गया। धार्मिक अनुष्ठान का समापन 8 जनवरी को हवन भंडारा के साथ होगा। वहीं 7 जनवरी को विशाल ध्वजा पदयात्रा निकाली जायेगी। इस दौरान कार्यक्रम में धाम के संचालक संतोष भाई जी, हरि नारायण अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, विनोद पांडेय, बजरंग अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल सहित व्यापक संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।