वर्ष के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
आसनसोल । वर्ष 2024 के पहले दिन सोमवार आसनसोल शिल्पांचल के विभिन्न मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ा। लोगों ने विभिन्न मंदिरों में जाकर साल के पहले दिन पूजा अर्चना की और अपने तथा अपने परिवार की मंगल कामना की। इस मौके पर विभिन्न मंदिरों में भक्तों की लंबी लाइन देखी गई जो पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। इस मौके पर शहर के विभिन्न मंदिरों में जन सैलाब देखा गया जो नए साल के पहले दिन अपने तथा अपने परिवार की मंगल कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना करने के लिए आए थे।