जरूरतमंद बच्चों के साथ नए अनोखे अंदाज में रजेत प्रसाद ने मनाई नव वर्ष
आसनसोल । नया साल हो या कोई भी उत्सव हो, आमतौर पर लोग अपने रिश्तेदारों के साथ ही उत्सव का आनंद लेते है। लेकिन ऑल इंडिया ह्यूमेन राइट्स के प्रदेश सचिव रजेत प्रसाद ने सोमवार जरूरत मंद बच्चों के साथ नए साल का जश्न मनाया और बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराकर उपहार दिए। शहर के आरा डंगाल क्षेत्र में स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में जरूरत मंद बच्चों ने केक काट कर और नाच गाकर नए वर्ष के आगमन का स्वागत किया। वहीं रजेत प्रसाद ने अपने हाथों से भोजन बनाकर बच्चों को भोजन कराया। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों के साथ खुशियां बांट कर उन्हें अच्छा लगता है। इन बच्चों को इस प्रकार के आयोजन में जाने का मौका ज्यादा नहीं मिलता है, इसलिए वह उन्हें वो सब कुछ देना चाहते है, जिसके हकदार वो भी है। इस प्रकार के जश्न आयोजित कर उसमें ऐसे वांछित बच्चों को शामिल किए जाने से बच्चे भी समाज की मुख्यधारा में बने रहते है और उनमें समाज के दूसरे लोगों के प्रति कुण्ठा भी उत्पन्न नहीं होती है। उन्होंने कहा कि बच्चों में बदलाव और सभी उत्सवों को मनाने का अवसर देते है। ताकि बच्चे सभी उत्सवों का लुत्फ लेने के साथ उनके बारे में भी जान सके। बच्चों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।