बीएन घांटी के संस्थापक स्व. ब्रह्मानंद घांटी के 22वीं पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच बांटे गए कंबल
आसनसोल । आसनसोल में कपड़ा की दुकान के बारे में पूछे जाने पर सबसे पहले लोगों के मुख पर बीएन घांटी का नाम आता है। आसनसोल के विख्यात कपड़ों की दुकान बीएन घांटी के संस्थापक स्व. ब्रह्मानंद घांटी के 22वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार आसनसोल जीटी रोड के पास स्थित महावीर स्थान मंदिर परिसर में घांटी परिवार की ओर से जरूरतमंदों के बीच 22 कंबल एवं भोजन का पैकेट वितरण किया गया। इस संदर्भ में घांटी परिवार के सदस्य सुमंत घाटी ने बताया कि ब्रह्मानंद घांटी की 22वीं पुण्यतिथि पर 22 जरूरतमंदों के बीच कंबल और भोजन का पैकेट वितरण किया गया। मौके पर घांटी परिवार एवं घाटी कंपनी के कर्मचारी उपस्थित थे।
उन्होंने आग्रह किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में समाज के पिछड़े और जरूरतमंद लोगों के लिए काम करें तभी यह समाज एक आदर्श समाज बन पाएगा।