जेके नगर में लगातार कई दुकानों के साथ घरो में चोरी, चोर मस्त पुलीस पस्त
रानीगंज । रानीगंज थाना क्षेत्र के नीमचा फाड़ी के जेके नगर बाजार में लगातार दुकानों में चोरियां होने से चोरों के हौसले बुलंद है और पुलिस पस्त है। ऐसा ही कुछ जेके नगर बाजार में घट रहा है। इन दिनों, 15 दिन पहले दो दुकानों में चोरी हुई। लेकिन इस चोरी के पीछे जिन चोरों का हाथ था उनकी धड़पकड़ अभी तक नहीं हुई। दुकानदारों का कहना है जिसके कारण चोरों के हौसले और बुलंद हो गए। उन्होंने फिर एक चोरी को अंजाम दिया है, देखा जा रहा है कि छत तोड़कर या ताले तोड़कर की जा रही है। चोरिया आश्चर्य की बात है कि इस क्षेत्र के कुछ ही मीटर के अंदर यहां नीमचा फाड़ी है। लेकिन पुलिस से बेखोभ अपना अंजाम लगातार जेके नगर बाजार में चोर दे रहे हैं, जिससे बाजार में वेबसाइ संगठन काफी चिंतित है। गुरुवार के दिन अहले सुबह जब अनिल भगत ने अपनी दुकान खुली तो दंग रह गए , उन्होंने देखा की छत को तोड़कर चोर अंदर कुछ कीमती सामान चोर ले गए हैं। कुछ कैश भी ले गए हैं। इसकी सूचना तुरंत उन्होंने पुलिस को दी, घटनास्थल पर पुलिस आई और छानबीन शुरू की है। दुकानदार ने कहा कि लगातार जो चोरों का जिस तरह से जेके नगर बाजार में तांडव शुरू हुआ है। हम लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कैसे अपने रोजी-रोटी के लिए दुकानदारी करेंगे रात को ठीक से सो नहीं पाते। कहीं दुकानों में चोरी ना हो जाए, वही संजय सिंह नाम के अन्य दुकानदार ने कहा कि चोरों का हौसला इतना बुलंद है कि पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही। हम लोग लगातार चोरी के खिलाफ धिक्कार जनाते हैं और पुलिस प्रशासन से आग्रह करते हैं। तुरंत इस पर कार्रवाई की जाए अगर पहली कार्रवाई की होती तो आज इस कदर फिर चोर साहस न जुटा पाते , हम लोग यहां छोटे-छोटे व्यवसाई अपनी दुकानदारी कर कर रोजी-रोटी का जुगाड़ करते हैं। अगर इस तरह से चोरी हो गई तो हम लोगों को भी रोजी-रोटी पर आफत आ जाएगी , दूसरी तरफ स्थानीय निवासी कोशिनाथ सिंह ने बताया कि यहां एक जगह और कॉलोनी में दो घरों में चोरी हुई है इस चोरी से हम लोग डरे और सहमें हुए हैं , लगातार इस क्षेत्र में चोरियां बढ़ चुकी हैं , अपराध बढ़ चुका है, हम लोग रात की नींद भी चैन से नहीं सो पा रहे हैं, पुलिस भी कुछ नहीं कर पा रही है।