विभिन्न मांगों को लेकर मैनेजर के सामने विरोध प्रदर्शन
सालानपुर । ईसीएल की डाबर कोलियरी में कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने काम बंद कर मैनेजर के सामने विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार की सुबह आईएनटीटीयूसी और केकेएससी श्रमिक संघों के नेता और श्रमिक अपनी पदोन्नति की मांग सहित कई मांगों को सामने रखते हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस संबंध में उपस्थित आईएनटीटीयूसी और केकेएससी संगठन के श्रमिक नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि यहां कार्यरत श्रमिकों की जायज मांगें नहीं मानी जा रही हैं। जिसके चलते उन्हें मजबूरन उत्खनन बंद करना पड़ा और विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।