अपने बकाया बिलों के भुगतान की मांग करते हुए आसनसोल नगर निगम के ठेकेदारों ने लगाई निगम से गुहार
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम से जुड़े ठेकेदारों ने सोमवार को आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, वित्तीय अधिकारी और मुख्य अभियंता सुकोमल मंडल के सामने अपनी आप-बीती सुनाई। करीब एक सौ ठेकेदार निगम पंहुचे और कहा कि लंबे समय से इनको इनके पैसे नही मिलें हैं। सामने ही दुर्गापूजा है। ऐसे में अगर इनको इनके पैसे नहीं मिले तो इनके सामने बहुत बड़ा आर्थिक संकट आ जाएगा। सुकोमल मंडल ने इनकी बातों को गौर से सुना और आश्वासन दिया कि दुर्गापूजा से पहले इनकी समस्याओं को दुर की जाएगी। इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि इससे पहले भी ठेकेदारों के बकाया रकम का भुगतान किया गया था । इसके बाद भी कई काम किए जा रहें हैं जिनका भुगतान अभी भी बकाया है। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा से पहले सभी को पैसों की जरुरत है तो यह वाजिब है कि वह अपने बकाया भुगतान की मांग कर रहे हैं क्योंकि उनको भी अपने श्रमिकों को भुगतान करना होता है । उन्होंने बताया कि वह इस मामले को देख रहे और जिनके भी बकाया राशि का भुगतान संभव है। वह कर दिया जाएगा। वहीं मुख्य अभियंता सुकोमल मंडल ने कहा कि सभी ठेकेदार अपनी मांगों को लेकर आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी से मिले थे। इसके बाद वह निगम के वित्तीय अधिकारी से भी मिले थे। उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा से पहले इनके पैसों का भुगतान करने के लिए जरुरी प्रक्रिया शुरु कर दी गई है और आशा जताई कि बहुत जल्द ही इनको इनके पैसे मिल जाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि कुछ फाइलों को आज ही एकाउंट विभाग को भेज दिया जाएगा।