दुर्गापुर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता, नगर निगम में हुई उच्च स्तरीय बैठक
दुर्गापुर । दुर्गापुर अनुमंडल के कोकओवन थाना क्षेत्र के दुर्गापुर स्टील सिटी के कई इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वैसे भी पूरे देश का स्वास्थ्य विभाग तीसरी लहर को लेकर चिंतित है। दुर्गापुर में बिगड़ते हालात को देखते हुए दुर्गापुर नगर निगम के प्रशासनिक भवन में सोमवार दोपहर जरुरी बैठक की गई। इस अवसर पर जिला अपर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी केका मुखर्जी, दुर्गापुर नगर निगम आयुक्त मयूरी बासु, स्वास्थ्य विभाग की नगर निगम परिषद सदस्य राखी तिवारी, व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। यहां उपस्थित सभी ने आम जनता को बाजार जाने पर मास्क पहनने, बच्चों को गोद में लेने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धोने, बहुमंजिला मकानों में जाने के लिए लिफ्ट के प्रयोग से बचने की सलाह दी। बैठक में हर बाजार में अभियान चलाये जाने पर फैसला हुआ। वहीं मास्क नहीं पहनने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की बात कही गयी।हालांकि अभी शहर कंटेंट जोन बनाने पर विचार नहीं किया गया। लेकिन अगर पीड़ितों की संख्या बढ़ती है तो प्रशासन इसपर भी विचार करेगा। बैठक में उपस्थित सभी ने लोगों को पूजा से पहले सभी को जागरूक रहने और भीड़ से बचने की सलाह दी।