अयोध्या धाम जाने वाली सभी ट्रेनों के फर्स्ट एड बॉक्स को किया गया अपटेड
मंडल रेल हॉस्पिटल आसनसोल के चिकित्सकों ने ट्रेन के फर्स्ट एड बॉक्स का शुरू किया जांच
आसनसोल । रेलवे बोर्ड के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी पत्र किया गया है। पूर्व रेलवे के मुख्यालय के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आसनसोल मंडल को आदेश दिया गया है कि 22 जनवरी को अयोध्या धाम जाने वाली सभी ट्रेनों, सभी स्टेशन के डिप्टी एसएस के पास जो फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध रहती है। सभी को अप टू डेट रखने का निर्देश दिया गया है। इसे लेकर आसनसोल मंडल रेल हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने जांच करना शुरू की गई है। फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था पर विशेष नजर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को दिया गया है। निर्देश आसनसोल रेल मंडल के मंडल रेल हॉस्पिटल की ओर से अयोध्या रूट पर स्पेशल ट्रेन और आम ट्रेन जो भी जाएगी। सभी ट्रेनों के फर्स्ट एड बॉक्स का जायजा लिया जा रहा है। आसनसोल मंडल रेल हॉस्पिटल के अंतर्गत छोटे हेल्थ यूनिट जैसे सीतारामपुर, पानागढ़, मधुपुर, बराकर, अंडाल यह सभी हेल्थ यूनिट को सतर्क कर दिया गया है और वहां के जो भी चिकित्सक है। उन लोगों को भी सतर्क कर दिया गया है। किसी प्रकार की ट्रेन में कोई आपातकालीन चिकित्सा की सुविधा किसी यात्री को अयोध्या धाम जाने के कारण में कोई दुर्घटना घट जाए तो तुरंत उसकी सेवा प्रदान करने के लिए आदेश जारी किया गया है। इसे लेकर मंडल रेल हॉस्पिटल में एक उच्चस्तरीय बैठक की गई है। ट्रेन में फर्स्ट एड की सेवा तो पहले भी उपलब्ध थी। गार्ड के बोगी में फर्स्ट एड बॉक्स की स्थिति कैसी है। कौन-कौन सा मेडिसिन उपलब्ध है। जरूरी की जो समान है। वह उपलब्ध है कि नहीं। एक्सपायरी डेट यह तमाम चीजों की ली जा रही है। छोटे स्टेशन कि नजदीक हेल्थ यूनिट में एंबुलेंस की सेवा के लिए भी विशेष नजर रखी गई है। सियालदह और हावड़ा स्टेशन में भी इमरजेंसी हेल्थ बूथ लगाया जाएगा। कुछ महिलाओं को भी फर्स्ट एड करने के लिए रखा गया है। अयोध्या धाम जाने के क्रम में किसी भी यात्री की ट्रेन में यात्रा के दौरान स्वास्थ खराब हो, चोट लगने पर डॉक्टर कॉलिंग होने से तत्काल चिकित्सक पहुंचे। इसे लेकर मंडल रेल हॉस्पिटल एक टीम भी गठित की गई है।