मधुसूदनपुर कोलियारी काॅआपरेटीव सोसाइटी चुनाव में केकेएससी सभी 9 सीटों पर निर्विरोध जीता
अंडाल । अंडाल ब्लॉक के मधसुदनपुर कोलियारी काॅऑपरेटीव चुनाव में कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस(केकेएससी) ने सभी 9 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की। दुसरे दिन नॉमिनेशन का आखिरी दिन विरोधियों ने नॉमिनेशन पेपर उठाने नहीं आया और कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस इस दौरान पश्चिम बर्दवान जिला परिषद उपाध्यक्ष विष्णु देव नोनिया, केकेएससी के संयुक्त माहा सचिव गुरुदास चक्रवर्ती, बहुला ग्राम पंचायत के उप प्रधान विर बहादुर सिंह तथा सभी सदस्यो ने मिलकर जीते हुऐ सभी 9 उम्मीदवारों को सम्मानित किया और जश्न भी मनाया।उपस्थित रहें बहुला अंचल अध्यक्ष उत्तम मिर्धा, प्रदीप पोद्दार, सुदर्शन सिंह, गौतम चौहान तथा सभी सदस्य गण उपस्थित थे।