अस्वस्थ वरिष्ठ पत्रकार हर्ष देव मुखर्जी से मिलने जितेंद्र तिवारी उनके घर पहूंचे, इलाज में मदद करने का दिया आश्वासन
बर्नपुर । पश्चिम बर्दवान जिला के वरिष्ठ पत्रकार हर्ष देव मुखर्जी बीते कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार है। वर्तमान में वह बर्नपुर के आम बागान इलाके में रह रहे हैं। उनकी बीमारी के बारे में जानकर आज आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी उनके निवास स्थान पहुंचे। उन्होंने हर्ष देव मुखर्जी से मुलाकात की उनकी पत्नी से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की और आश्वासन दिया कि उनकी तरफ से उनके इलाज में जिस प्रकार की भी मदद की आवश्यकता होगी। वह जरूर करेंगे। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि हर्ष देव मुखर्जी इस शहर ही नहीं बल्कि यह सिलसिले के उन गिने-चुने पत्रकारों में से हैं जिन्होंने कभी भी अपनी कलम को किसी के सामने झुकने नहीं दिया। वह हमेशा सच्चाई की राह पर रहे और पत्रकारिता के पैसे को अपने निष्ठा से एक ऊंचा मकाम प्रदान किया। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि उनको हर्ष देव मुखर्जी की बीमारी के बारे में कुछ समय पहले पता चला आज वह उनसे मिलने आए हैं और उनकी तरफ से वरिष्ठ पत्रकार के इलाज में जिस प्रकार की भी मदद की आवश्यकता होगी। वह जरूर करेंगे। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की की हर्षदेव मुखर्जी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाए।