पांडवेश्वर के ब्लॉसमिंग एंजेल्स यूनाइटेड स्कूल को मिली सीबीएसई बोर्ड की मान्यता
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर में ब्लॉसमिंग एंजेल्स यूनाइटेड स्कूल को सीबीएसई बोर्ड की मान्यता प्राप्त होने पर स्कूल प्रबंधन के द्वारा शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी गई। स्कूल के डायरेक्टर चंचल चक्रवर्ती ने कहा कि पांडवेश्वर के तमाम बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए दुर्गापुर के स्कूलों में पढ़ाई करने के लिए जाते हैं। अब ऐसे में पांडवेश्वर के बच्चों के लिए ब्लॉसमिंग एंजेल यूनाइटेड स्कूल एक अच्छा विकल्प है। इसीलिए उन्ही बच्चों के भविष्य को देखते हुए हमने 2018 में पांडवेश्वर में स्कूल खोला था, जिसे 2024 में सीबीएसई बोर्ड की मान्यता दी गई। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ बच्चों के स्किल्स पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। ताकि बच्चे ज्यादातर क्षेत्रों में अपने स्किल डेवलप कर सके।