बिहारी बाबू हिंदी भाषियों का सबसे बड़ा हितेषी बनाने वाले चुनाव जीतने के बाद हिंदी भाषियों पर ही गिरा रहे हैं गाज – गौरव गुप्ता
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 29 नंबर वार्ड के भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता ने आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जब वह लोकसभा उपचुनाव में प्रतिद्वंद्विता कर रहे थे तो उन्होंने खुद को बिहारी बाबू और हिंदी भाषीओं का सबसे बड़ा हितेषी के रूप में प्रचारित किय। लेकिन चुनाव जीतने के बाद हिंदी भाषियों पर ही उनके द्वारा गाज गिराई जा रही है। गौरव गुप्ता ने कहा कि उषाग्राम में जो हिंदी भवन है। उसको तृणमूल कांग्रेस के पार्टी ऑफिस में तब्दील कर दिया गया है।
इतना ही नहीं 27 नंबर वार्ड के कोड़ा पाड़ा में स्थानीय लोगों के लिए एक क्लब बनाया गया था। उस क्लब को भी तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में परिवर्तित कर दिया गया है, जिसका उद्घाटन करने आज वह खुद आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम से कई बार इस बारे में शिकायत की गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा हिंदी भाषियों के साथ यह बर्ताव बेहद दुर्भाग्यजनक है।