आर्यकन्या बालिका उच्च विद्यालय की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के आर्यकन्या बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार को स्कूल की टीचर इंचार्ज उर्मिला ठाकुर के नेतृत्व में स्कूल की सभी शिक्षिकाओं के तत्वावधान में छात्राओं के बीच वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष नथमल शर्मा, सचिव जगदीश प्रसाद केडिया, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभू नाथ झा, आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरूण शर्मा, तृणमूल कांग्रेस के जिला सचिव अंजनी बर्मन एवं सामाजिक संगठन आरकेएसएम बंगाल मिडिया प्रभारी मनोज बर्मन भी विशेष रूप से उपस्थित थे। क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान समस्त उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए सर्टिफिकेट एवं मैडेल प्रदान किया। सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।