जालान भवन परिसर में उत्साह पूर्वक मनाया गया रामलला का उत्सव
आसनसोल । अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में काफी उल्लास देखने को मिल। वहीं शिल्पांचल के आसनसोल भांगा पचिल स्थित जालान भवन परिसर में सोमवार को रामलला उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। सुबह से जालान परिवार एवं उनके मित्रों ने मिलकर आर्थिक और शारीरिक मदद कर उत्सव में चार चांद लगा दिया। सुबह से सभी तैयारी में लगे थे। सुबह 11 बजे पूजा अर्चना के बाद आचार्य धर्मेन्द्र जी महाराज के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद सैकड़ों लोगों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया। उसके बाद शाम से पूरे जालान परिसर में 501 दीया की रंगोली बनाई गई। पूरा परिसर दीया से जगमगा गया। दीपावली के रूप में रामलला का उत्सव मनाया गया। मौके पर जालान परिवार के सदस्य सहित उनके मित्र मौजूद थे। राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार सुबह में पूजा अर्चना कर भंडारा किया जाएगा। उसके बाद शाम से पूरा जालान भवन परिसर को हजारों दीया जगमगा दिया जायेगा।