सीतारामपुर रेलवे जंक्सन स्टेशन के बाहर 200 से अधिक दीप जलाकर मनाया गया रामलला उत्सव
आसनसोल । 22 जनवरी श्रीराम जन्मभूमि निर्माणाधीन मंदिर अयोध्या के पवित्र भूमि पर रामलाल विराजमान होने के इस मनमोक अलौकिक दिन पर सीतारामपुर रेलवे जंक्सन स्टेशन के बाहर 200 से अधिक दीप जलाया गया। भारतीय रेलवे ने माँ सीता और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामजी के नाम से जो भी छोटे बड़े स्टेशन है,उन पर दीप जलाकर इस पावन दिन को पालन करने का निर्देश दिया था। इस सम्बंध जोनल समिति सदस्य पूर्व रेलवे सह एमआर स्पेशल श्री बालमुकुंद दिवाकर ने कहा कि इस पवित्र दिन के लिये 500 वर्ष हम सनातनियो ने इंतजार किया। कई राम भक्त ने जान गवा दिए। इस पावन पवित्र दिन पर माँ सीता और मर्यादापुरुषोत्तम श्री रामजी के नाम से आसनसोल रेल मंडल में एक मात्र स्टेशन सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन है। श्री बालमुकुंद जी ने कहा आज से हर वर्ष पवित्र दिन के रूप में मनाया जाएगा। सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन में आने से अयोध्या के सीता माँ और श्री रामजी की मनमोहक दृश्य की अनुभव होती है। दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के चेयरपर्सन सह कुल्टी विधानसभा के भाजपा मंडल उपाध्यक्ष टिंकु वर्मा ने कहा सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन माँ सीता और मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम जी के नाम से है। 200 दीया जलाकर कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया, परंतु आसनसोल रेल मंडल के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की गरिमा को समझने में भूल हुआ हो या इच्छा शक्ति का अभाव भी कहा जा सकता है। सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन में सजावट रेलवे को अवश्य करना चाहिए था। अयोध्या के पवित्र भूमि में सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से हम राम भक्त जा पाए इसके लिये रेल मंत्रालय अवश्य करें। दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में सीआईटी सीतारामपुर, सीतारामपुर आरपीएफ थाना पोस्ट प्रभारी लखन मीना, सीतारामपुर सीवाईएम,वरिष्ठ आसनसोल कोर्ट के अधिवक्ता विनोद सिंह सोलंकी, आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के सांस्क्रतिक महिला सदस्य के साथ रेलवे के कर्मी भी उपस्थित थे।