अयोध्या नगरी के पावन धरती से सीतारामपुर रेलवे जंक्सन स्टेशन पहुँचे युवक को किया गया सम्मानित
आसनसोल । अयोध्या नगरी के पावन धरती से सीतारामपुर रेलवे जंक्सन स्टेशन पहुँचे युवक को आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के सदस्यों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस संदर्भ में आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के चेयरपर्सन संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला स्थित बागमुंडी थाना के कालीमाटी का युवक विगत 7 महीने पहले हमारे भारत देश के 10 राज्यों का भर्मण करते हुए उत्तर प्रदेश के पवित्र भूमि से अयोध्या नगरी 22 जनवरी को पहुँचा। युवक का नाम सत्यरंजन महंत है। इस युवक का अयोध्या नगरी से सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन पहुँचना यह दर्षाता है कि सीतारामपुर स्टेशन सीता राम की पावन धरती है। सत्यरंजन महंत का कहना है था हम सभी युवा पीढ़ी नशे के लत में फसते चले जा रहे है। हमारे देश की सांस्कृतिक विरासत को समझने के लिये मैंने देश भर्मण का मन बनाया। 10 राज्यों से होते हुए में 22 जनवरी अयोध्या के पवित्र भूमि पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन में वहाँ पहुँचा। जहाँ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच मैंने किसी तरह भगवान रामजी का मंदिर तक पहुँच पाया और रामलला का दर्शन किया। यहाँ रात्रि के समय बिजली की सजावट अत्यंत सुंदर है। मैंने अपने राज्य पश्चिम बंगाल, कश्मीर, बिहार, केरल, कर्नाटक, उत्तराखंड, यूपी के साथ कई राज्यों का भर्मण किया हूँ। आज के इस अयोध्या से आये युवक को आदिकर्ण फाउंडेशन एनजीओ के साथ साथ सीतारामपुर संघ श्री क्लब के सदस्यों ने भी सम्मानित किया। उपस्थित थे बिपु सिंह, दुलाल सिंह, बुबुन सिंह, बिसु सिंह, सुकांत दास थे। इस दौरान सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट इंस्पेक्टर, सी वाई एम सीतारामपुर, सी आई टी के साथ सभी रेलवे कर्मियों ने भी स्वागत किया।