Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

भाजयुमो तथा तृणमूल छात्र परिषद के कर्मियों के बीच झड़प होने से तनाव का माहौल

बर्नपुर । हीरापुर थाना अंतर्गत बीसी कॉलेज मोड़ समीप भाजयुमो तथा तृणमूल छात्र परिषद के कर्मियों के बीच झड़प होने से तनाव का माहौल है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हीरापुर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना में दोनों पक्षों के 6 कर्मी घायल हो गये। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर भाजयुमो की ओर ने बीसी कॉलेज मोड़ समीप नमो नव मतदाता कर्मसूची को लेकर शिविर लगाकर लिफ्लेट का वितरण किया जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान वहां पहुंचे कुछ टीएमसीपी के समर्थकों ने भाजयुमो कर्मियों को कॉलेज परिसर से 100 मीटर के दूर तथा बिना अनुमति के कैंप लगाने का आरोप लगाते हुए शिविर हटाकर दूसरे स्थान पर ले जाने को कहा जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस होने पर हाथापाई शुरू हो गई। भाजपा जिला कमेटी सदस्य अभिजीत राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि नमो नवमतदाता कर्मसूची को लेकर वहां शिविर लगाकर लिफ्लेट का वितरण किया जा रहा था। इसी दौरान वहां पहुंचे तृणमूल आश्रित अपराधियों ने हंगामा करते हुए टेबल पर रखा लिफ्लेट फाड़ दिया तथा हमला किया। इस दौरान भाजयुमो के देवब्रत कोनार पर किसी धारदार हथियार से हमला किया। जिससे उसकी अंगुली कट गई। साथ ही भाजयुमो महिला कर्मियों से दुर्व्यवहार भी किया गया। इस घटना की जितनी निंदा की जाये कम है। वहीं दूसरी तरफ बीसी कॉलेज छात्र संसद के सदस्य सह टीएमसीपी कर्मी अर्घ्य दुबे ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि कॉलेज पढ़ने- लिखने का स्थान है ना कि राजनीति करने का स्थान है। बिना अनुमति लिये कॉलेज के 100 मीटर के दायरे में कैंप लगाकर लिफ्लेट बांटकर विद्यार्थियों को भाजपा में शामिल होने का प्रचार किया जा रहा था। वहीं इस पर आपत्ति जताने पर पहले भाजयुमो के समर्थकों ने हमला किया जिस पर टीएमसीपी के कर्मियों ने आत्मरक्षा किया। भाजयुमो के लोग बेवजह कॉलेज परिसर को राजनीति का अखाड़ा बना चाहते हैं। घटना को लेकर बीसी कॉलेज मोड़ में तनाव का माहौल है। इधर घटना के बाद आसनसोल जिला अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में इलाज कराने पहुंचे दोनों पक्षों के बीच दोबारा जमकर बहस हुई। वहीं दोनों पक्षों की ओर से घटना को लेकर हीरापुर थाना में शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *