आसनसोल रेल मंडल की ओर से 75वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया
मंडल रेल प्रबंधक ने संरक्षा, समयबद्धता और यात्री सुख सुविधाओं के बेहतर रखरखाव पर जोर दिया
आसनसोल ।पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल द्वारा 26 जनवरी 2024(शुक्रवार) को 75 वाँ गणतंत्र दिवस आसनसोल के रेलवे स्टेडियम (लोको ग्राउंड) में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक चेतनानंद सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।इस अवसर पर रेल सुरक्षा बल की टुकड़ी, पूर्व रेलवे के स्वयंसेवकों , आसनसोल जिला के भारत स्काउट एंड गाइड्स तथा संत जॉन एम्बुलेंस के सदस्यों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।मंडल रेल प्रबंधक चेतनानंद सिंह ने अपने अभिभाषण में कहा कि आसनसोल मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार मेहनत की जा रही है जिसके कारण यह मंडल काफी बेहतर कार्य निष्पादन कर रहा है।
उन्होंने उल्लेख किया कि इस वर्ष, जनवरी,24 तक मालढुलाई से अर्जन पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 5.01% अधिक रही है।यात्री अर्जन में भी पिछले वर्ष की तुलना में 16.30% की वृद्धि दर्ज की गई है। लोडिंग के क्षेत्र में पिछले वर्ष की तुलना में 12.91% अधिक लोडिंग हुई है। जनवरी 2024 के अंत तक मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की समयबद्धता (पंक्चुअलिटी) 82% तक हो गई।समयपालनता (पंक्चुअलिटी) प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। श्री सिंह ने आगे कहा कि रेलवे की कार्यप्रणाली में संरक्षा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। दुर्घटना मुक्त ट्रेन संचालन के लिए संरक्षा सेमिनार और संरक्षा अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं। इसके परिणाम स्वरूप इस मंडल में किसी प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना नहीं हुई है। पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के विद्युत उत्पादन केंद्रों के लिए रेलवे के रेकों द्वारा पर्याप्त मात्रा में कोयले की ढुलाई की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मंडल रेल प्रबंधक ने यह भी कहा कि इस साल मंडल द्वारा 1498 व्यक्तियों को नई नियुक्ति प्रदान की गई। मंडल के कार्मिकों को डिजिटल परिचय पत्र के बाधारहित निर्गमन के लिए “ASAN ID” एप को लांच किया गया जिसे “ASAN” ह्वाट्सएप ग्रुप क्रिएट करके उसमें डाल दिया गया। इस डिजिटल व्यवस्था से इससे संबंधित कर्मचारियों की बड़ी समस्या का समाधान हो सकेगा। चोरी की गई रेलवे सामग्रियों की बरामदगी के साथ आरपी (यूपी) अधिनियम के तहत 39 मामले दर्ज किए गए हैं। रेलवे संपत्ति के खिलाफ अपराध में शामिल 88 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है। रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 8881 अपराधियों पर मामला दर्ज किया गया है। • ऑपरेशन मातृशक्ति के तहत गर्भवती महिला यात्रियों की महिला आरपीएफ द्वारा सहायता की गई है। श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि यात्री सुख – सुविधा हमारी प्रमुख प्राथमिकताएं हैं। इसी परिपेक्ष में यात्रियों की सुविधा के लिए सालानपुर मथुरापुर , थापर नगर सिउड़ी और सिमुलतला में इस वित्तीय वर्ष के दौरान पांच पैदल ऊपरी पुलों का निर्माण हुआ।यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए पांच नई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया तथा ट्रेनों को 10 अतिरिक्त ठहराव दिए गये हैं। अमृत स्टेशन योजना के तहत 15 स्टेशनों को पुनर्विकास का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। श्री सिंह ने यह भी कहा कि अक्टूबर, 2023 में बोदमा के आईबीएच को चालू कर दिया गया है। टीए / डीए जैसे सभी लंबित भत्तों का भुगतान कर दिया गया है। इस अवधि में 18 करोड़ की बकाया राशि की वसूली की गई।