गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा, इलाका में पसरा तनाव
कुल्टी । देश के 75वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ और देखते ही देखते आसनसोल का फतेहपुर इलाका तनाव में तब्दील हो गया स्थिति को नियंत्रण करने के लिये मौके पर व्यापक संख्या मे पुलिस बल की तैनाती की गई। सनद रहे कि फतेहपुर इलाका में एक दुर्गामंदिर है, मंदिर के सामने का इलाका वैसे तो सार्वजनिक है, पर उस जमीन को लेकर अक्सर दोनों पक्षों के बिच हिंसात्मक घटनाएं हो चुकी है। यही वजह है कि इस वजह से यह जगह पुलिस की नजरों में एक विवादित जगह है। इसी स्थान पर एक पक्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण और कंबल वित्रण का कार्यक्रम करना चाह रहा था। इस अवसर पर ध्वजारोहण करवाने वाले पक्ष ने इलाके के पूर्व तृणमूल पार्षद रोहित नोनिया को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था। पर कार्यक्रम होने से पहले ही इलाके में दूसरे पक्ष ने बवाल कर दिया और देखते ही देखते पूरे इलाके में तनाव पसर गया। एक पक्ष हांथों में तिरंगा लेकर ध्वजारोहण करने पर अड़ा रहा तो दूसरा पक्ष उनके द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम का विरोध करने में लगा रहा। पूरा इलाका करीब चार घंटों तक पुलिस छावनी मे तब्दील रहा।
काफी मसक्क़त के बाद इलाके की बिगड़ती स्थिति पर पुलिस ने काबू पाया और ध्वजारोहण करने वाले पक्ष को मंदिर के बगल में राखी सेन के घर के सामने ध्वजारोहण करवाया, इलाके में दोबारा स्थिति ख़राब न हो इसके लिए पुलिस की तैनाती कर दी गई है। वहीं तृणमूल पार्षद रोहित नोनिया ने सड़क के किनारे गरीबों, असहायों व जरुरतमंदों के बिच कंबल वितरण किया। वहीं सूत्रों की अगर माने तो इलाके में कभी भी स्थिति बिगड़ सकति है, जिसपर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है।