दिवंगत छात्र नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित कर लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल राहा लेन स्थित टीएमसी कार्यालय में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल छात्र परिषद की ओर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर अड्डा के चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी दिव्येंदु भगत, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल छात्र परिषद अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, शिलादित्य राय, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर ने संयुक्त रूप से रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद से जुड़े दिवंगत छात्र नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए अभिनव मुखर्जी ने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल छात्र परिषद की तरफ से संगठन के सभी दिवंगत छात्र नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए। इस रक्तदान शरीर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में 100 यूनिट से ज्यादा रक्त संग्रह किया गया है।