महात्मा गांधी हाई स्कूल एचएस का संपन्न हुआ वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिता
बर्नपुर । महात्मा गांधी हाई स्कूल एचएस द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन स्कूल के खेल शिक्षक अमर कुमार महतो के नेतृत्व में हुआ एवं संचालन मनोज कुमार कुशवाहा के द्वारा किया गया। स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने अपने-अपने दायित्व का पालन कर वार्षिक खेल के महोत्सव में चार चांद लगा दिया। वार्षिक कीड़ा की शुरुआत स्कूली विद्यार्थियों के रंगारंग नाच गान की रंगरण कार्यक्रम से हुई और मार्च फास्ट हुआ और राष्ट्रगीत भी गया गया। कुल मिलाकर 24 इवेंट्स प्रतियोगिता में रखे गए थे। मौके पर डीपीएससी अध्यक्ष रतिद्र नाथ मजूमदार, पार्षद कंचन मुखर्जी, पार्षद खुशबू, बोरो 7 के चेयरमैन शिवानंद बाउरी, समाजसेवी पवन गुटगुटिया, असीम सरकार, डब्ल्यूबीटीएसटी राजीव मुखर्जी, यूको बैंक के ब्रांच मैनेजर अजय कुमार, रामनाथ तिवारी, कुड्डूस खान एवं विभिन्न विद्यालयों से प्रतिनिधि उपस्थित थे। बच्चों ने भरपूर आनंद उठाएं। विद्यालय परिवार ने हृदय से सबका स्वागत किया एवं आभार जताया।