भाजपा जिला कमेटी की ओर से किया गया विरोध प्रदर्शन
आसनसोल । भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी के नेतृत्व में बुधवार आसनसोल कोर्ट घंटा घर मोड़ के पास विरोध सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने 1979 में तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु के शासनकाल में सुंदरबन के मरीचझांपी में हुए नरसंहार के खिलाफ आवाज उठाई और विरोध प्रदर्शन किया। इस बारे में बप्पा चटर्जी ने कहा कि बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु के शासनकाल में 1979 के 31 जनवरी को सुंदर बन के मरीचझांपी में बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों का नरसंहार किया गया था। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी तादाद में हिंदू शरणार्थियों की हत्या की गई थी कि पूरा सुंदरबन इलाका रक्त रंजित हो गया था। बप्पा चटर्जी ने आरोप लगाया कि आज भी बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में भी हिंदू लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी 1979 के उस नरसंहार के खिलाफ आज यह प्रदर्शन किया जा रहा है। क्योंकि भले ही आज वामपंथियों की सरकार नहीं है लेकिन तृणमूल कांग्रेस के रूप में अति वामपंथियों की सरकार है जो पुराने हिंदू विरोधी ढर्रे पर ही चल रही है।