एक वर्ष सात दिन के बाद घर लौटने पर भाई बहन को किया गया सम्मानित
जामुरिया । जामुरिया स्थित काटागोरिया क्षेत्रीय तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को रानीगंज विधानसभा की आदिवासी भाई-बहन सौमेन मांडी और लक्ष्मी मांडी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। मौके पर निगम के पूर्व एमएमआईसी पूर्णशाशी राय ने दोनों भाई बहन को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि दोनों भाई बहन एक वर्ष सात दिन के बाद अखंड भारत की परिक्रमा कर वापस घर लौट है।