नूरुद्दीन रोड अपनी बदहाली पर बहा रहा है आंसू – मनोहर लाल पटेल
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 43 नंबर वार्ड अंतर्गत नूरुद्दीन रोड की अवस्था बदहाल हो गया है। उक्त रोड काफी व्यस्त रोड है। रोड एक तरफ पूरी तरह से टूटा हुआ है जिस वजह से लोगों को आवागमन करने में काफी असुविधा होती है। मदरसा के पास एक पोल टूटा हुआ है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। उक्त बातें शिल्पांचल टुडे के वरिष्ठ पत्रकार परितोष सन्याल को एक विशेष वार्तालाप के दौरान स्थानीय निवासी विशिष्ठ समाजसेवी सह व्यवसायी मनोहर लाल पटेल ने कही। उन्होंने कहा कि नूरुद्दीन रोड शहर का एक बेहद व्यस्त रोड है। जीटी रोड से लेकर मैदाकल मोड़ तक रोड की हालत लंबे समय से जर्जर बनी हुई है। लेकिन इस रोड की मरम्मत को लेकर प्रशासन उदासीन है। उन्होंने कहा कि इस रोड पर लगभग हमेशा यातायात बना रहता है एंबुलेंस की गाड़ियां भी गुजरती है। लेकिन इस रोड की ऐसी हालत है कि कभी भी कोई दुर्घटना हो सकता है। इसके अलावा मदरसे के पास एक बिजली का खंबा टूटा हुआ है। अक्सर गाड़ियों के साथ उसकी टक्कर होती है। उन्होंने कहा कि स्थानीय वार्ड पार्षद को इस बारे में कई बार बताया गया है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि एनएस रोड की भी यही हालत रहती है। मनोहर लाल पटेल का कहना है कि जब भी रोड थोड़ा बहुत टूटे उसकी मरम्मत कर दी जाए। ताकि लोगों को परेशानी न हो। वहीं उन्होंने कहा कि मेयर को भी रोड मरम्मत के लिए पत्र दिया गया है। किसी कोई बड़ी दुर्घटना होने पर निगम और प्रशासन की नींद खुलेगी।