नौकरी की लालच में पुत्र ने की थी पिता की हत्या, गिरफ्तार
अंडाल। बीते 20 जनवरी को अंडाल के श्यामसुंदरपुर निवासी ईसीएल कर्मी एतवारी मियां(59) ड्यूटी से घर आए और बाजार के लिए निकले। इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल सका। वहीं 23 तारीख को दो दिनों तक लापता रहने के बाद उनका शव क्षत-विक्षत अवस्था में श्यामसुंदरपुर के जंगल से बरामद किया गया था। शव बरामद करने के बाद अंडाल थाना की उखड़ा फांड़ी की पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच के आधार पर बेटा अब्दुल हकीम को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस जांच में सनसनीखेज जानकारी सामने आई। एतवारी मियां का बेटा अब्दुल हकीम काफी समय से अपने पिता की हत्या की साजिश रच रहा था। तीन महीने बाद वह रिटायर होने वाला था। इसी बीच उसके बेटे अब्दुल हकीम ने श्यामसुंदरपुर के जंगल में एतवारी मियां की गला दबाकर हत्या कर दी। चेहरों को भी ईंटों से कुचल दिया गया है ताकि उनकी पहचान न हो सके। इस घटना के पीछे और भी कोई रहस्य है कि नहीं यह जानने के लिए आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर जांच में तेजी लाना चाहती है।