कोयला चोरों ने सीआईएसएफ पर किया हमला, दो वाहनों में तोड़ फोड़, 4 कोयला चोर गिरफ्तार
बाराबानी । बाराबनी थाना अंतर्गत इसीएल के बेगुनिया कोलियरी में बुधवार कोयला चोरों ने छापामारी करने गई सीआईएसएफ की टीम पर हमला कर दिया। उनके वाहनों में तोड़ फोड़ भी किया। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया। सूत्रों के अनुसार सीआईएसएफ की क्यूआरटी पर कोयला चोरों द्वारा हमला करने का आरोप लगा है। कोयला चोरों के हमला में सीआईएसएफ के दो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है। बताया जा रहा है की कोयला चोरों ने सीआईएसएफ की क्विक रिस्पांस टीम को चारों ओर से घेर लिया था। सूचना पाकर बाराबनी थाना मौके पर पहुँची और सीआईएसएफ की टीम को घटना स्थल से मुश्किल से बाहर निकाला। जिसके बाद व्यापक संख्या में सीआईएसएफ जवान मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर छापामारी की। बराबनी थाना पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और इस मामला में चार लोगों को गिरफ्तार कर बराबनी थाना लाई। उनसे अन्य लोगों की पहचान भी पूछी जा रही है। फिलहाल घटना को लेकर इलाके में तनाव फैला हुआ है।