सरकारी पदों पर स्वच्छ तरीके से स्थाई नियुक्ति की जाए – स्वराज चक्रवर्ती
आसनसोल । आसनसोल के रवींद्र भवन में पश्चिम बंग वर्क एसिस्टेंट एसोसिएशन की तरफ से संगठन का 64वा राज्य सम्मेलन किया गया। इसके बाद एक प्रेस मीट भी की गई। इस संदर्भ मे संगठन के महासचिव स्वराज चक्रवर्ती ने बताया कि दो साल के अंतर पर संगठन की तरफ से सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में राज्य सरकार में सरकारी कर्मचारियों की स्थाई नियुक्ति नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि संगठन की मांग है कि राज्य सरकार की तरफ से सरकारी पदों पर स्वच्छ तरीके से स्थाई नियुक्ति की जाए । उन्होंने कहा कि पहले इन सरकारी कर्मचारियों की निगरानी में सरकारी काम किए जाते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है जिससे काम की गुणवत्ता खराब हो रही है। वहीं उन्होंने सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने ठीक समय पर सरकारी कर्मचारियों को पदोन्नति देने की मांग की । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को यह कहती है कि राज्य सरकार के कर्मियों को वेतन देने में ही राज्य का सारा राजस्व समाप्त हो रहा है जो कि सच नहीं है। इस तरह से राज्य सरकार के कर्मियों के साथ आम जनता की दूरी बनाई जा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार के कर्मियों के बराबर राज्य सरकार के कर्मियों को भी डीए देने की मांग की।