निगम के कैंटीन का हुआ एक वर्ष, मनायी गई खुशियां
आसनसोल । निगम के न्यू बिल्डिंग के रूफ पर सेल्फ हेल्प ग्रुप की ओर से संचालित कैंटीन का एक वर्ष पूर्ण होने पर खुशियां मनायी। मौके पर नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने केक काटकर वर्षपूर्ति मनाया। मौके पर विशेष भोजन बनाया गया। अतिथियों को स्वादिष्ट विशेष भोजन कराया गया। मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाए बहुत ही सुंदर से निगम कैंटीन को एक वर्ष चलाया। उन्होंने महिलाओं को शुभकामनाएं दी की आगे इसी प्रकार से कैंटीन अच्छा से चले। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी डॉ. दीपक गांगुली, कैंटीन की स्वांता मंडल, ब्यूटी घोष, संपा गांगुली और मिठू बोस, गीता देवी सहित अन्य उपस्थित थी।