आकर्षण का केंद्र बना दुर्गापुर की 51 फीट की सरस्वती प्रतिमा
दुर्गापुर । शिल्पांचल में सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है। वहीं दुर्गापुर के चार नंबर वार्ड अंतर्गत इस्पात पल्ली नेताजी क्लब की ओर से पहली बार 51 फीट की मां सरस्वती की प्रतिमा बनाई गई है। जिसका उदघाटन नगर निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी ने किया। मौके पर पूर्व पार्षद मोनी दास गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद थे। आयोजकों का दावा है कि जिला में प्रथम बार 51 फिट की प्रतिमा दुर्गापुर में हुई है। जिससे शहर वासियों एवं आयोजकों
में उत्साह चरम पर है।