लायंस क्लब आफ आसनसोल ईस्ट का 25वां दो दिवसीय सम्मेलन 17 से
आसनसोल । लायंस इंटरनेशनल के तहत लायंस क्लब आफ आसनसोल ईस्ट की तरफ से आज एक संवाददाता सम्मेलन किया गया जिसमें इस संगठन से जुड़े तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपस्थित थे। इस बारे में लायंस क्लब आफ आसनसोल ईस्ट के डॉ नवारुणगुहा ठाकुर्ता ने बताया के 17 और 18 तारीख को ऑफिसर्स क्लब में संगठन की तरफ से 25 वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यहां पर बीते 1 साल में संगठन की तरफ से कौन-कौन से सामाजिक कार्य किए गए हैं। इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही आगामी समय के लिए संगठन की तरफ से किए जाने वाले कार्यों के रूपरेखा तैयार की जाएगी। मौके पर पश्चिम बर्दवान, पूर्व बर्दवान, वीरभूम, बांकुरा और पुरुलिया के तकरीबन 97 लायंस क्लबों से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि उस दो दिवसीय कार्यक्रम में दूसरे दिन यानी 18 तारीख को लायंस इंटरनेशनल के वर्ल्ड सेकंड वाइस प्रेसिडेंट एपी सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।