आदिवासियों के लिए अलग धर्म कोड लागू करने की मांग पर डीएम को ज्ञापन
आसनसोल । आदिवासियों के लिए अलग धर्म कोड लागू करने की मांग पर गुरुवार आदिवासी समुदाय की ओर से आसनसोल के रवींद्र भवन से जिला शासक कार्यालय तक एक रैली निकाली गई। समर्थकों ने जिला शासक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इसके जरिए उन्होंने देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से मांग किया कि आदिवासियों के लिए अलग धर्म कोड को लागू किया जाए। इस बारे में आदिवासी संप्रदाय के मोतीलाल सोरेन ने बताया की 1941 तक आदिवासियों के लिए अलग धर्म कोड लागू था। लेकिन आजाद भारत में इस अलग धर्म कोड को खत्म कर दिया गया। उस धर्म कोड को फिर से लागू करने की मांग पर यह आंदोलन किया जा रहा है।